Site icon SPV

समाज और लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरे नवनिर्मित मझगईं थाना – एसपी

*पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने नवनिर्मित थाना मझगई का किया लोकार्पण

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा विधि विधान से पूजन करके नवनिर्मित थाना मझगई का लोकार्पण किया गया।साथ ही मझगई थाने पर महिला सम्मान कक्ष व साइबर हेल्प डेस्क का भी लोकार्पण किया गया।
लोकार्पण के बाद पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने अपने संबोधन में कहा कि यहाँ के लोगों से बात हुई और वह यह चाह रहे थे कि जल्दी से जल्दी इस थाने की शुरुआत हो जाये।लोकार्पण के साथ ही यहां महिला हेल्प डेस्क की भी शुरुआत हो रही है।हमारी प्राथमिकता रहेगी कि यहाँ जो भी अवशेष कार्य हैं वह भी जल्द से जल्द पूरे हो जायें।थाना बन जाने से अब लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा साथ ही अपराधों पर भी प्रभावी ढंग से रोक लग सकेगी।एसपी ने कहा कि ऐसी अपेक्षा है कि यह नवनिर्मित मझगईं थाना समाज व लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरे।
एसपी ने अपने उद्बोधन के माध्यम से समस्त क्षेत्रीय संभ्रान्त व्यक्तियों एवं स्थानीय जनता को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्षत्राधिकारी पलिया आदित्य कुमार ,मझगईं थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह,सर्किल के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष,अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण, मझगईं प्रधान प्रतिनिधि नवीन पाण्डे,साधन सहकारी समिति त्रिलोकपुर के अध्यक्ष एड. दिनेश दीक्षित,पूर्व प्रधान अवधेश गुप्ता,विकास गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य वेदराम चौहान,बबौरा प्रधान भूमिशरण,चौंरी प्रधान सियाराम, कोठिया प्रधान रामशंकर जाटव,त्रिलोकपुर प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार व कमलेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version