Site icon SPV

NBW मे तीन वारंटी गिरफ्तार

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल

स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद एवं थानाध्यक्ष नोनहरा प्रमोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मा० न्यायालय गाजीपुर के द्वारा लहसिया देवी बनाम सुरेंद्र बिंद थाना जंगीपुर गाजीपुर से संबंधित वारंटी सुरेंद्र पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम नसीरपुर उर्फ मुघलानीचक पोस्ट भागलपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर तथा वारंटी राम प्रवेश शर्मा पुत्र लाल जी शर्मा निवासी ग्राम बरार थाना नोनहरा व रामाशीष यादव पुत्र मंगला यादव निवासी बलुआ थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को उनके घर से गिरफ्तार करते हुई पुलिस हिरासत में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही में जुट गई है गिरफ्तारी करने वाले में उपनिरीक्षक अनूप यादव,उप निरीक्षक मधुसूदन पांडे, का० अंकित गिरी शामिल रहे

Exit mobile version