Site icon SPV

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ देवकली इकाई की बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहोरी में हुई संपन्न

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ देवकली इकाई की बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहोरी पर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियन्त्रणाधीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के मांगों/निराकरण के सम्बन्ध में ब्लांक अध्यक्ष दीपक जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी बैठक में संगठन के आगामी आन्दोलन की तिथियों के बारे में अवगत कराया गया व चर्चा की गयी जिसमें संगठन के 18 सूत्रीय मांगपत्र 01 अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, दि्वतीय शनिवार अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलैस चिकित्सा सुविधा, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की पदोन्नति एवं तैनाती, शिक्षकों को चयन वेतनमान के अन्तर्गत 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर प्रोन्नत वेतनमान अनुमन्य किया जाय, सभी शिक्षकों का सामूहिक बीमा 10 लाख रुपए व वर्ष 2014 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों को सामूहिक बीमा का लाभ दिया जाए,अन्त: जनपदीय व अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण में न्यूनतम सेवा अवधि की शर्तों को समाप्त किया जाए, सत्र हर कभी भी स्थानांतरण किया जाय,01/12/2008 के पश्चात पदोन्नति शिक्षकों को ग्रेड वेतन 4600 में मूल वेतन 17140 अनुमन्य किया जाय,01 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन दी जाएं, बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति एवं स्थानांतरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया नियुक्ति प्राधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से कराया जाय, माध्यमिक शिक्षा की भांति सुबह 07:30 सए12:30 तक विद्यालय संचालित किया जाय, बेसिक शिक्षकों को संसाधन एवं प्रशिक्षण दिए बिना आनलाईन कार्य कराया जा रहा है जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है अतः इस प्रकार के कार्य अन्य कर्मचारियों द्वारा कराया जाय, ब्लॉक संसाधन केंद्र व शिक्षक संकुल की बैठक विद्यालय समय के बाद न कराया जाय इससे शिक्षकों विशेषकर महिला शिक्षिकाओं को परेशानी उठानी पड़ रही है अतः विद्यालय समय के बाद होने वाली बैठकों पर रोक लगाई जाए,माह फरवरी व मार्च में शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा में लगायी जाती है जबकि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की वार्षिक परीक्षा की तैयारी भी इसी अवधि में करानी होती है। बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगा दिए जाने से परिषदीय विद्यालयों के छात्रों का हित प्रभावित होता है अतः फरवरी, मार्च में शिक्षकों को किसी अन्य कार्य में न लगाया जाए। प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों को प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक/उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक पद पर पदोन्नति के समय ग्रेड वेतन 4800 व मैट्रिक्स लेवल 8 व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति के समय प्रोन्नत वेतन के समकक्ष ग्रेड 5400 व मैट्रिक्स लेवल 9 अनुमन्य किया जाएं, दिव्यांग शिक्षकों को वाहन भत्ता नयी बढ़ी दर से नहीं किया जा रहा है नयी बढ़ी हुई दर हेतु आवश्यक आदेश जारी किया जाय, मृतक बेसिक शिक्षकों के आश्रितों को बी.एड.एवं टी.ई.टी.योग्यता रखने पर शिक्षक पद पर नियुक्ति हेतु स्पष्ट आदेश जारी किया जाय। विद्यालय में एक चतुर्थ श्रेणी, सफाई कर्मचारी/चौकीदार भी नियुक्त किया जाय।बैठक में संगठन के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, संरक्षक समस्त पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शिवकुमार राम व ब्लाक मंत्री श्री रणजीत कुमार द्वारा किया गया।

Exit mobile version