रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर ब्लॉक जखनिया मे आज ग्राम पंचायत धर्मागतपुर में आईएसए समाज कल्याण जन जागरण विकास संस्थान गाजीपुर द्वारा जल जीवन मिशन हर घर जल के प्रभाव को दिखाने के लिए ग्राम प्रधान मीरा देवी की अध्यक्षता मे और प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य की देखरेख में गांव में स्कूली बच्चों के साथ रैली निकाली गई हर बच्चा,बूढ़ा और जवान पानी बचाकर बनो महान हर घर नल से जल लाना है ।
गांव को खुशहाल बनाना है। आदि नारे के साथ गाव मे बच्चों को घुमाते हुए हर एक परिवार को जागरूक किया गया जिससे लोगों में एक जल जीवन मिशन के साथ उम्मीद जगे और परिजन सुचारू रूप से हर एक परिवार के बीच में दिखाई दे।