Site icon SPV

रिलायंस फाउंडेशन एवं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा चलाई जा रही मेडिकल बैन 18 अप्रैल 2018 से जनपद में अनवरत दे रही अपनी सेवाएं।

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर जखनिया। आज जखनिया में रिलायंस फाउंडेशन एवं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा संचालित मेडिकल बैंन जो विगत 18 अप्रैल 2018 से लगातार पूरे जिले में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है उसी क्रम में आज जखनिया शिव मंदिर पर मातृभूमि जखनिया के संरक्षक नीरज सिंह अजेय द्वारा बुलवाया गया ताकि क्षेत्र के उन तमाम लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सके जो किसी अभाव में अपनी दवा नहीं करा पाते उनको भी इसका लाभ मिले मेडिकल बैंन मैं प्राथमिक स्तर के सभी इलाज निशुल्क किए जाते हैं । वही कोऑर्डिनेटर शशि भूषण शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि विगत 2018 से लगातार जिले में 4 गाड़ियां चल रही हैं और रोज किसी न किसी जगह पर यह बैन जाकर अपने स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करती हैं वही स्टॉप में डॉक्टर राज पांडे एमबीबीएस मधु सिंह स्टाफ नर्स मिथिलेश पांडे फार्मासिस्ट मेडिकल बैंन में मौजूद रहे। वही मातृभूमि जखनिया के उपाध्यक्ष आरिफ अंसारी समाजसेवी गंभीर यादव मुकेश मौर्य राम जी मिश्रा सहित तमा तमाम समाजसेवी लोग मेडिकल बैंन के साथ अपना सहयोग दिए। वहीं क्षेत्रीय लोगों में देखा गया कि लोग लाइन लगाकर अपनी समस्या बताते हुए दवा ले रहे थे।

Exit mobile version