Site icon SPV

ग्राम प्रधान ने वृक्षारोपण कर वृक्षों का महत्व बताया

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर । सदर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत खालीशपुर में ग्राम प्रधान राजेश सिंह व सचिव कंचन जयसवाल ने पृथ्वी को हरा भरा एवं पर्यावरण को बचाए रखने के लिए ग्राम सभा में सैकड़ों की मात्रा में वृक्षों का रोपण किया है।
ग्राम प्रधान राजेश सिंह व सचिव कंचन जायसवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार हरियाली को बचाए रखने के लिए एवं धरती का श्रृंगार को सजाने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 15 अगस्त 2023 तक अपने अपने क्षेत्र में सम्मिलित होकर ग्राम प्रधान एवं ग्राम समिति की अगुवाई में जैसे स्कूल मरघट,सचिवालय, अस्पताल,चारागाह एवं ग्राम समाज की खाली भू भाग पर पौधारोपण किए जाने की अनुमति दे रखी है,जिसके चलते खालीशपुर ग्राम प्रधान ने जामुन, कटहल,आम,सेमल,अशोक,सगौन सहित सैकड़ों की मात्रा में पेड़ों का रोपण किया गया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सम्मानित लोगों सहित ग्राम सभा समिति के कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी आशा बहू तथा समूह के लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version