Site icon SPV

सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने की नींव है सहकारी समिति संशोधन विधेयक – राजदत्त

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
सहकार भारती पैक्स प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक राजदत्त पाण्डे ने कहा कि बहुराज्यीय सहकारी समिति संशोधन विधेयक 2022 का लोकसभा में भारी बहुमत से पारित होना कई मायनों में मील का पत्थर साबित होगा।इस संशोधन से निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी होने के अलावा बहुत सारे सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे।
श्री पाण्डे ने “स्वतंत्र पत्रकार विजन” से बातचीत करते हुए लोकसभा में बहुमत से पारित हुए बहुराज्यीय सहकारी समिति संशोधन विधेयक 2022 की समस्त सहकारी बंधुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में सुधार, समिति में पारदर्शिता लाने ,निगरानी प्रणाली को सुदृढ़ करने जैसे मुद्दों पर इस विधेयक में विस्तृत प्रावधान किए गए हैं।सहकार भारती पैक्स प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक श्री पाण्डेय ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी एवं देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार की राष्ट्रीय सहकारी नीति आने वाले 25 सालों में सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने की नींव देश और दुनिया के सामने रखेगी।इस संशोधन से निर्वाचन प्रक्रिया भी पारदर्शी होगी साथ ही इससे राजनीतिक हस्तक्षेप समाप्त होगा।

Exit mobile version