Site icon SPV

महिला/पुरूष अत्याचार उत्पीड़न के आवाज़ के साथ पर्यावरण हेतु वृक्षारोपण कार्य में आगे है महिला विकास मंच

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल

स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर- मनिहारी प्रदेश सरकार द्वारा आज 35 करोड़ के पेड लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान में ग्राम पंचायत यूसुफपुर श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा 5001 पौधा लगाओ अभियान के आज आठवें दिन गाजीपुर की महान् समाजसेवी सौर्या सिंह (प्रदेश सचिव) महिला विकास मंच उत्तर प्रदेश के सौजन्य से 1000 वृक्ष ट्रस्ट को सुपुर्द कर अपने कर कमलों से अपने पूर्वजों की स्मृति में 11 वृक्ष लगाकर श्रद्धांजलि देते हुए समस्त प्रदेश जिला व क्षेत्र वासियों से अपने अपने हाथों एक एक पेड अपने क्षेत्र अपने गांव के मंदिर मस्जिद शिक्षण संस्थानों में लगाकर पर्यावरण भू गर्भ के गिरते जल स्तर व आक्सीजन लेबल के कमी को दूर करने हेतु आप सभी पुरुषो के साथ महिलाओं को भी आगे आने की जरुरत है जिससे कोरोना जैसे महामारी में असमय काल के गाल में अपनों को जानें से बचाया जा सके। इस महा शुभ अवसर पर महान् समाजसेवी अभिषेक सिंह, मधू यादव (अध्यक्ष) महिला विकास मंच गाजीपुर कंचन रावत, नीलम सिंह,अमिता सिंह, ममता यादव,हिमालय जायसवाल,(युवा अध्यक्ष) आनन्द जायसवाल, (नगर अध्यक्ष) जायसवाल समाज गाजीपुर, अंशू त्रिपाठी, सुनील दूबे (अध्यक्ष) ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन गाजीपुर व श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” धर्मार्थ ट्रस्ट के पंकज दूबे,महाकबि जनार्दन सिंह, “सर्वोदय” रामरतन सिंह, (ब0 महामंत्री) प्रमोद दूबे (सचिव) रामअवध गुप्ता (उपाध्यक्ष) मूलचंद मासूम (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ) दिनेश दूबे “पकौड़ी”दीपू सिंह श्याम निषाद व राजेश जायसवाल (कार्यकारी अध्यक्ष/ संस्थापक) ने संचालन कर व कार्यक्रम की सकूशलता पूर्वक सम्पन्न होने पर धाम पर पधारे सभी आगन्तूको के प्रति आभार प्रकट कर हृदय से साधूवाद दिया।

Exit mobile version