Site icon SPV

प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीईओ से की मुलाकात

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक निघासन इकाई के पदाधिकारियों ने नवागत बीईओ से औपचारिक मुलाकात कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया और निघासन बेसिक शिक्षा व्यवस्था को अग्रणी बनाने के लिए उन्हें हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया।
बता दें कि विकासक्षेत्र निघासन में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर ब्रजेश त्रिपाठी का पिछले दिनों गैर जनपद तबादला हो गया था।उनके स्थान पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने रमियाबेहड़ ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी हृदय शंकर लाल को निघासन ब्लाक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।गत 15 जुलाई को उन्होंने यहाँ आकर अपना कार्यभार भी संभाल लिया है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रतीक दीक्षित के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने नवागत बीईओ से उनके कार्यालय में औपचारिक मुलाकात की।संगठन की तरफ से उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया और कहा गया कि इस ब्लाक की बेसिक शिक्षा को अग्रणी बनाने के लिए सभी मिलकर काम करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व बीआरसी/वरिष्ठ शिक्षक बलविंदर सिंह, अरविन्द मिश्रा,राजीव कुमार पाण्डे, प्रिंस पल्लव यादव व पारसनाथ शुक्ला सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Exit mobile version