Site icon SPV

ग्रीनमैन ने जि.प.अ. सपना सिंह को उपहार स्वरूप पौधे भेंट किया-

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर/जखनियां: एक सोच कैसे सकारात्मक बदलाव ला सकती है, यह जखनियां ब्लाक के मुडियारी ग्राम निवासी ग्रीनमैन अरविन्द कुमार आजाद् के हरित मुहिम से सीखा जा सकता है। बीते दिन फेमस पूर्वान्चल विकास संस्था द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह सहित सभी अतिथियों को उपहार स्वरूप अशोक के पौधे देकर हरित शुभकामनाएं दी। हरियाली का संदेश देने के साथ ही छात्रों के जन्मदिन, क्षेत्र में विवाह से लेकर बेटी के जन्म तक के अवसर पर पौधे उपहार में देते हैं। इनकी मुहिम से लोग पर्यावरण संरक्षण व हरियाली बढ़ाने के प्रति संजीदा हो रहे हैं। मुख्य अतिथि सपना सिंह ने ग्रीनमैन के इस नेक पहल की सराहना करते हुए कही कि पौधे भेंट करने के पीछे अत्यधिक पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण व संवर्धन का संदेश देना है,वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति को दो पौधे अवश्य लगाने चाहिए।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा इस अनूठी पहल की सराहना की गई। वहीं उन्होंने इस अवसर पर बताया कि प्रकृति के संतुलन के लिए पौधरापेण करना चाहिए। क्योंकि पृथ्वी से पेड़ कम होते जा रहे है। जिससे प्रकृति बदलती जा रही है और बारिश कम हो रही है।जिससे प्रकृति का संतुलन बिगडा हुआ है। इसके लिए हम सभी मिलकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने चाहिए। जिससे प्रकृति का संतुलन बरकरार बना रहे। इस अवसर पर पूर्व राज्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष अम्बिका दूबे,गाजीपुर मेडिकल कालेज ब्लड बैंक के साकेत सिंह,ई.सुरेन्द्र प्रताप,राजकीय आईटीआई कर्मचारी संघ अध्यक्ष संदीप यादव,डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप,राजवंत सिंह,श्रीनाथ यादव,डीओसी नितेश यादव,संस्था अध्यक्ष अभिषेक सिंह,सारिका सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version