रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर – युवा कल्याण विभाग विकास खंड जमानिया के अंतर्गत विकास खण्ड जमानिया सभागार में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा की उपस्थिति में ग्राम पंचायत तियारी, रोहूँन ,हमीदपुर,देवाबैरानपुर के युवक एवम महिला मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी जमानिया यशवंत कुमार, ए0 डी0ओ पंचायत अरुण कुमार पांडेय, ब्लॉक के उर्दू अनुवादक, पी०आर०डी० जवान उपस्थित रहे।कार्यकम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी वकार खान ने किया।