रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
सुखपुरा (बलिया) : कस्बे में स्थित यूपी बड़ौदा बैंक के नये शाखा भवन का उद्घाटन सोमवार को विद्वान ब्राह्मण पं अवनीश चंद द्विवेदी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया गया।बैंक के शाखा प्रबंधक विवेक कुमार श्रीवास्तव ने क्षेत्र के विशिष्ट जनों की उपस्थिति में फीता काट कर बैंक शाखा में कार्य प्रारंभ करने का शुभारंभ किया।उपस्थित गणमान्य लोगों,खाताधारकों और व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए शाखा प्रबंधक ने कहा कि नये भवन में बैंक होने से लोगों को बैंक की बेहतर सुविधाएं मिलेगी।बैंक के लिए अमीर और गरीब सब एक समान है।सबके लिए बैंक की सुविधाएं और योजनाएं बराबर है।कहा कि बैंक और बेहतर सुविधा दे सके इसके लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। कहा कि पूराने भवन में ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने में काफी दिक्कतें आती थी।नये भवन में पहले जैसी समस्या नहीं होगी।उन्होंने डिजिटल बैंकिंग के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।विपिन कुमार सिंह,शिवजी चौरसिया,बबलू कुमार झा,विजय शंकर सिंह,वृजनाथ सिंह,राकेश सिंह,वीर बहादूर सिंह, पंकज सिंह,उत्तीम चन्द्र,वीरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।