SPV

सावन के तीसरे सोमवार को CM ने मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक किया

गिरीश नारायन शर्मा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सावन के तीसरे सोमवार को अधियारीबाग स्थित मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक किया। योगी ने भगवान भोलेनाथ को पुष्प, बेलपत्र, दही, मिष्ठान अर्पित करते हुए लोक कल्याण की कामना किया। करीब 300 वर्ष पुराने इस मंदिर का गोरखनाथ मंदिर से अटूट रिश्ता है। जिसकी स्थापना उनवल स्टेट के राजा मानसिंह ने कराया था। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद इस मंदिर का पूरी तरह से कायाकल्प हुआ है। मंदिर देखने में बेहद ही खूबसूरत प्रतीत होता है। तो परिसर में पोखरी का जीर्णोद्धार कराकर इसे भी लोगों के लिए उपयोगी बनाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे थे और अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने बाबा भोलेनाथ को रुद्राभिषेक के साथ परिसर में चल रहे शिव महा शिव पुराण महा कथा में सम्मिलित होकर लोगों को संबोधित भी किया।

Exit mobile version