Site icon SPV

*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान

रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर-राष्ट्रीय बालिका दिवस पखवाड़ा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान के तहत समाज में गिरते लिंगानुपात को रोकने एवं बेटियों को समाज में गौरवपूर्ण स्थान दिलाए जाने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग गाजीपुर द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ महिला महाविद्यालय परिसर में हस्ताक्षर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर उपस्थित प्राचार्य, प्राध्यापक अधिकारीगणों एवं कर्मचारीगणों, छात्रों के द्वारा भी हस्ताक्षर किया गया इस अवसर पर अपील की गई लड़कियों में कोई भेद भाव न करते हुए बेटियों को भी समानता का अधिकार दिया जाए छात्राओं को यह भी बताया गया कि महिलाओं को पुरुषों के समकक्ष समझा जाए बेटा बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव ना किया जाए और बालिका को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए व लिंग भेदभाव जैसे कुरीतियों को समाप्त करने व महिलाओं के विरुद्ध हो रही हिंसा को समाप्त करने के लिए जागरूक करते हुए आपातकालीन टोल फ्री नंबर 181,1090,112,1098,
1076 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई एवं लिंगानुपात को रोकते हुए बेटीयो को सम्मान दिलाये जाने के लिए सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई व सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का प्रचार प्रसार कर जागरूक किया गया उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य सविता भारद्वाज समस्त प्राध्यापकगण महिला कल्याण अधिकारी नेहा राय जिला समन्वयक शिखा सिंह एवं लक्ष्मी मौर्या उपस्थित थे

Exit mobile version