Site icon SPV

खंभे से गिरे तार की चपेट में आने से भूतपूर्व होमगार्ड की घटनास्थल पर ही मौत

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर सरईयाँ छावनी लाईन निवासी गुड्डू पाल भूतपूर्व (होमगार्ड) को बिजली के करेंट लगने से मौत हो गयी, गुड्डू पाल बालेश्वर पांडे ITI कॉलेज के निकट अपने पशुओं को चरा रहे थे 2 दिन पूर्व वहाँ स्थित खंभे से तार टूट कर गिरा था विद्युत विभाग की लापरवाही थी की उन्होंने दो दिन बीत जाने के बावजूद पोल से तार को नहीं जोड़ा था और ना ही विच्छेद किया था, बकरी चरते हुए टूटे तार के पास चली गयी जिससे उसको करेंट की चपेट में आ गई बकरी को करेंट लगते देख गुड्डू पाल, कुछ समझ नहीं पाये और उसे बचाने के लिए जैसे ही तार के पास गए करेंट ने इनको भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे इनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी,

Exit mobile version