Site icon SPV

मुख्यमंत्री ने बस्ती मंडल के सांसद विधायक के साथ की बैठक

रिपोर्ट – पी एन पाण्डेय म

बस्ती – मेहदावल विधानसभा के विधायक अनिल त्रिपाठी ने बस्ती सर्किट हाउस में बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के साथ बैठक के दौरान बस्ती मण्डल के सांसद विधायक उपस्थित रहे।
मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने बैठक में मुख्यमन्त्री के समक्ष मेहदावल के बाढ़ निवारण हेतु चोरमा में रेगुलेटर पर पंपिंग स्टेशन एवं बखिरा झील के आस-पास के ताल-बडाछ के अन्तर्गत आने वाले सैकड़ो गांव जैसे अठलोहिया,अमिलहवा, अहिरौली,चिकनियाडीह,नौदरी,गगनई बाबू,घुरापाली,खैरवा, तुलसीपुर, थरौली,बखिरा बाजार,लेडुवामहुवा,घेचुवा,जमोहरा,बड़डार ,कुसौंना,
जसोवल, जसवल,धौरापार, झुगिया, लगडी- सई,मेडरापार, खरचा बहरी-भीतरी,हरापट्टी,हड़हा इत्यादि के कृषि भूमि को जिन पर विक्रय हेतु प्रतिबंध लगा हुआ है, उन सभी जमीनों का मुआवजा किसानों को देने हेतु वार्ता की।
जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने आश्वासन देते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

Exit mobile version