अनिल कुमार शर्मा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
जनपद गोरखपुर ग्राम पंचायत आकोलही विकासखंड खोराबार में गांव के प्रधान सुशीला यादव ओम प्रकाश यादव के द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्राम के सभी लोगों को एकत्रित कर चौपाल में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्राम वासियों की स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं गर्भवती महिलाओं का गोद भराई का भी काम किया गया साथ ही ग्राम चौपाल में आए हुए अधिकारियों द्वारा ग्राम वासियों से एक-एक कर प्रदेश सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में पूछा गया कि उन्हें उसका लाभ मिल रहा है या नहीं अगर किसी को भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है तो उसकी जानकारी हमें ग्राम प्रधान के माध्यम से हमें दें जिससे कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ से वंचित न रह जाए चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को विभिन्न जानकारियां और सरकार के द्वारा सभी योजनाओं के बारे में बताया गया इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी आशुतोष कुमार खंड विकास अधिकारी और आभार मोहम्मद आसिफ अखलाक ग्राम पंचायत अधिकारी खोराबार दीप्ति मिश्रा ग्राम प्रधान सुशीला यादव पत्नी ओमप्रकाश यादव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।