Site icon SPV

प्राथमिक शिक्षक संघ निघासन की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

*शिक्षक सहायता कोष से एक शिक्षक को दी गई दुर्घटना हेतु सहायतार्थ 12 हजार की धनराशि

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ निघासन ब्लाक इकाई की मासिक शिक्षक बैठक का ब्लाक संसाधन केंद्र निघासन पर आयोजन किया गया जिसमें अभिलेख सत्यापन व पदोन्नति प्रक्रिया सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।बैठक में शिक्षक सहायता कोष से दुर्घटना सहायतार्थ एक शिक्षक को 12 हजार रुपये की धनराशि का चेक स्वीकृत कर प्रदान किया गया।
ब्लाक इकाई की मासिक बैठक में फॉर्म 16 वी, आईटीआर, 72825 भर्ती के अभिलेख सत्यापन, अंतर्जनपदीय भारांक विसंगति,पदोन्नति प्रक्रिया,ऑनलाइन एरियर,चयन वेतनमान,न्यू पेंशन स्कीम व शिक्षक सहायता कोष सहित विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।
अभिलेख सत्यापन हेतु सभी प्रभावित शिक्षकों के प्रार्थना पत्र के साथ संगठन के पत्र सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व स्कूल शिक्षा महानिदेशक को संज्ञानित कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में बताया गया कि शिक्षक सहायता कोष में अब प्रतिमाह लगभग 10 हजार रुपए जमा हो रहे हैं।एक आवेदन आकस्मिक दुर्घटना हेतु सहायतर्थ शिक्षक साजन कुमार तिवारी का प्राप्त हुआ था।आवेदनकर्ता पात्र सदस्य था।इसलिए सहायता कोष समिति ने सर्वसम्मति से 12 हजार रुपए प्रार्थनापत्र व साक्ष्य के आधार पर स्वीकृत कर चेक संबंधित शिक्षक को प्रदान किया गया।
बैठक में ब्लाक अध्यक्ष प्रतीक दीक्षित सहित अन्य पदाधिकारी, सदस्य व शिक्षक मौजूद रहे।

Exit mobile version