SPV

गाजीपुर पुलिस लाइन में वाराणसी जोन की 28वीं अंतर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर आज पुलिस लाइन गाजीपुर में पुलिस विभाग का वाराणसी जोन की 28वीं अंतर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी ,कुश्ती,भारोत्तोलन, बॉक्सिंग इत्यादि खेलों का आयोजन किया जाना है। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा सिक्का उछालकर कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया गया तथा उन्हें इसे खेल भावना के साथ खेलते हुए अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए सभी का उत्साहवर्धन किया गया।

इस प्रतियोगिता में वाराणसी जोन की विभिन्न जनपदों सोनभद्र , मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, वाराणसी ,गाजीपुर,बलियां,मऊ, मिर्जापुर,चंदौली की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। शुभारंभ से पहले समस्त टीमों को खेल भावना से खेलने के लिए शपथ दिलाई गई। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर ,क्षेत्राधिकारी नगर आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version