Site icon SPV

साहब की आंखों में शर्म का पानी होता तो पब्लिक एवं राहगीरों को दो घूंट पानी मिल जाता

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर भीषण गर्मी से जूझ रहा है। यहां मई ,जून में ही गर्मी ने कई रिकार्ड ब्रेक किए तो अब जुलाई तो टेंप्रेचर से थोड़ी राहत है, लेकिन उमस परेशान कर रही है। उमस की वजह से लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं। लगातार पसीना निकलने से प्यास भी खूब लग रही है। ऐसे में स्वतंत्र पत्रकार विजन राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार ने बुधवार को शहर के महत्वपूर्ण लंका मैदान के गेट नंबर 1 के पास पानी के इंतजाम के लिए आर. ओ. प्यूरी फायर एवं वाटर कूलर की जो स्थिति सामने आई उसने यह सोचने पर मजबूर किया कि गाजीपुर शहर के राहगीर के लिए शो पीस साबीत हुआ। वाटर कूलर या आरओ प्लांट ठप या खराब ही मिले आपको बता दें कि पन्द्रहवां वित्त आयोग के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के कर कमलों से आर.ओ .प्यूरी फायर एवं वाटर कूलर का लोकार्पण जून2022को संपन्न हुआ था

Exit mobile version