रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर – ब्लॉक सैदपुर ग्राम पंचायत सरवरपुर में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में आईएसए समाज कल्याण जन जागरण विकास संस्था गाजीपुर द्वारा ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में उपस्थित सभी ग्रामीण को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पानी टंकी के निर्माण से लेकर पाइप लाइन बिछाये जाने तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति जल संरक्षण पानी के रखरखाव और टंकी के देखरेख और संचालन से लेकर सभी जानकारियां दी गई आईएसए के टीम लीडर सुनील यादव द्वारा बताया गया कि जल जनित रोगों में दस्त, पेचिश, पोलियो, और मेनिन्जाइटिस, शामिल है धुलाई के लिए और शुद्ध पानी से त्वचा और संक्रामक नेत्र रोग जैसे ट्रेकोमा हो सकता है ट्रेकोमा से दृश्य हानि यां अंधापन हो सकता है ग्रामीण आबादी में जल जनित बीमारियो का खतरा अधिक होता है लेकिन हर कोई प्रदूषित या दूषित पानी के जोखिम का सामना करता है इनके अलावा ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत पेयजल स्वच्छता समिति के अध्यक्ष पलधारी यादव ने ग्रामवासी को शुद्ध जल से होने वाले लाभ पर चर्चा करते हुए बताया कि हर व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम 12 गिलास शुद्ध पेयजल ग्रहण करना चाहिए ज्यादा पानी पीने से त्वचा में पर्याप्त नमी बनी रहती है और उसकी चमक बरकरार रहती है पानी पीने से वजन भी नियंत्रित रहता है प्यास बुझाने के अलावा खाना बनाने जैसे तमाम काम पानी के बिना संभव नहीं है ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम सभा में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत फलदार व छायादार वृक्ष लगाए गए बैठक में सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे