रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। अफजाल अहमद अंसारी पुत्र स्व0 सुभानउल्लाह अंसारी निवासी ग्राम युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद का जिलाधिकारी आर्यखा अखौरी के आदेश पर मंगलवार को 3 असलहा लाईसेंस निरस्त कर दिया गया है। जिसमें लाईसेंस संख्या 1188/पी0 शस्त्र का प्रकार एन पी बी राईफल 375 बोर संख्या-402927 , 1241/पी0 एन पी बी पिस्टल 32 बोर संख्या 814711 एवं 1242/पी एन पी बी राईफल 22 बोर संख्या 1229591 को निरस्त किया गया है।