Site icon SPV

सबके सहयोग से काबू होंगे संचारी रोग… ग्राम प्रधान

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। सदर ब्लाक के अन्तर्गत खालिसपुर पंचायत भवन में रोजगार सेवक ,पंचायत सहायक, आंगनवाड़ी ,और आशा बहू से संचारी रोगों के बारे में जानकारी लेते हुए ग्राम प्रधान राजेश सिंह
संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर प्रधान ने कहा कि सब के सहयोग से काबू होंगे संचारी रोग प्रत्येक साल बारिश के महीनों में संचारी रोगों का प्रकोप होता है, उससे बचाव के लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। संचारी रोगों से बचाव के लिए दिन में सभी फुल आस्तीन के कपड़े पहनें और अपने घरों के आसपास जलभराव न होने दें। घरों की छतों के ऊपर टूटे-फूटे बर्तन, टायर, कबाड़ा आदि चेक करते रहें, कहीं पानी जमा न होने पाएं।
उन्होंने कहा कि कूलर और फ्रिज का पानी भी बदलते रहे। बड़े बुजुर्गों व बच्चों को मच्छरदानी के अंदर लिटाएं और बुखार आने पर किसी झोलाछाप को न दिखाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला चिकित्सालय पर इलाज लें और जांच कराएं।
पंचायत भवन पर रोजगार सेवक
पंचायत सहायक, आंगनवाड़ी और आशा बहू समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version