Site icon SPV

भूगतान नही होने पर ग्राम प्रधानों ने किया आत्मदाह का प्रयास, प्रशासन के हाथ पांव फूले

रिपोर्ट कमलेश कुमार

स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाज़ीपुर जनपद का चर्चित ब्लॉक मनिहारी में ग्राम प्रधान ने किया आत्मदाह का प्रयास मौजूद प्रशासन मोर्चे को संभाला खबर है कि भुगतान न होने पर नाराज प्रधानों ने दिया धरना विकासखंड मनिहारी के प्रांगण में पूरे ग्राम सभा के प्रधान संगठन एकजुट होकर ब्लॉक परिसर में धरना पर बैठ गए। इस मौके पर प्रधान संगठन का कहना था की हम लोगों का 1 साल से भुगतान नहीं हो रहा है। हम लोग ग्राम सभा में विकास कार्य करा चुके है सरकार के मंशा के अनुरूप कार्य नहीं कर पा रहे हैं और जो कार्य कराया भी उसका भुगतान समय से नहीं हो पा रहा है उनका कहना है कि यह बहुत निंदनीय विषय है कि ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी की तैनाती के बाद जब तक पूरे ग्राम प्रधानों को जानकारी होती है तब तक ट्रांसफर हो जाता है और चले जाते हैं और जो भी आता है उससे हम लोग बात करते हैं तो इधर-उधर बात करके टाल दिया जाता है आख़िर गांव कर विकास कैसे हो सरकार के मानसिकता के अनुसार कार्य फिर भूगतान के लिए प्रदर्शन आख़िर कब तक चलेगा ऐसे कार्य कहीं ना कहीं जनप्रतिनिधी लाचार है आलम यह है कि खण्ड विकास अधिकारी अनुराग राय से सैकड़ो बार सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है लेकीन कोई जवाब नहीं मिल रहा है अधिकारी बेलगाम है जिससे सिर्फ शोषण का शिकार हो रही है वहीं इससे भुगतान नहीं होने के अंदेशा पर उग्र ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र गुप्ता ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया जिसपर मौजुद प्रशासन ने काफ़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया इस मौके पर घंटो चले हंगामे के बिच ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र गुप्ता से डी सी मनरेगा ने वार्ता कर भूगतान के लिए कार्य जरी होने की बात कहकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष राकेश सिंह अंशु, रितेश कुमार , झब्बू सिंह ,जेपी यादव अखिलेश यादव ,अमरजीत राम , सकलदीप गुप्ता, राकेश यादव, रामाश्रय चौहान, अरविंद यादव ,अनिल कसौधन ,प्रेमचंद यादव, अरविन्द यादव, हरी राजभर, गुड्डू राजभर सहित ग्राम प्रधान मौजूद रहे

Exit mobile version