Site icon SPV

कृषि रक्षा इकाई पर आयोजित कैम्प मे पहुचे सैकडो से अधिक किसान

रिपोर्ट – दीप चन्द पासवान स

संत कबीर नगर – मेहदावल राजकीय कृषि रक्षा इकाई पर किसान सम्मान निधि की समस्या के निस्तारण को लेकर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया था। आयोजित कैम्प मे सैकडो से अधिक की संख्या मे पहुँचे किसान ।किसानो की समस्या के निस्तारण के लिए मंगलवार को आयोजित एक विशेष कैम्प मे जिन भी किसानो का EKYC अभी तक नही हुआ था उन लोगों का कर्मचारियों द्वारा सही करने का कार्य किया गया। बी टी एम कमल श्रीवास्तव ने बताया की कैम्प मे जिन भी किसानों का EKYC अभी तक नहीं हुआ था उनके लिए विशेष कैम्प का आयोजन हुआ था, आयोजित कैम्प मे चार सौ से अधिक संख्या मे किसान पहुँचें थे जिसमे पच्चासी किसानो की समस्या का समाधान किया गया है।इस दौरान अखिलेश अग्रहरी मनीराम अनिल सहित अन्य कृषि विभाग के कर्मचारियों सहित सैकडो से अधिक संख्या मे किसान मौजूद रहे।

Exit mobile version