SPV

आस्था ऐसा की दर्जन भर युवा करते हैं महाहर धाम की सफ़ाई

रिपोर्ट कमलेश कुमार

स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाज़ीपुर कहते हैं कि साफ-सफाई में भगवान का वास होता है। चाहे वह मन की सफाई हो, तन की सफाई हो या मंदिर परिसर की। इस कार्य को करने के लिए दर्जन भर नौजवानों ने बीड़ा उठाया है। जाे प्रत्येक सप्ताह महाहर धाम शिव मन्दिर में सफाई कार्य कर रहे हैं। मरदह विकासखंड के महाहर धाम पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ दिखाई देती है और यह मान्यता है कि जो भी शिवभक्त महाहर धाम पर आकर अगर मन्नत करता है तो जरूर पूरा होता है इसी क्रम में हर बार की तरह इस बार भी श्रावण मास को देखते हुए स्थानीय युवाओं ने मंदिर की साफ सफाई का बीड़ा उठाया और मंदिरों में घूम-घूम कर मंदिर परिसर की सफाई कार्य कर रहें है। साफ सफाई में लगे युवाओं ने बताया कि इस कार्य को करते हुए सैकड़ों की संख्या में युवाओं का भविष्य बन चुका है इसलिए हम सभी युवा भगवान भोलेनाथ के भक्तों का सेवा मंदिर की साफ सफाई कर करते हैं और प्रांगण में मौजूद सभी मंदिरों की साफ-सफाई भली-भांति किया जाता है। इस मौके पर राहुल गोस्वामी, मोनू यादव ,अभिनव यादव, शुभम यादव, नागेंद्र यादव, अमन प्रजापति, विशाल शर्मा, उमेश यादव, मनोज यादव, गोलू यादव ,आशुतोष चौबे, सतीश पांडेय मौजूद रहे।

Exit mobile version