Site icon SPV

मुहम्मदाबाद विधायक मन्नु अंसारी के गनर की हत्या कर कार्बाइन लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार

रिपोर्ट गुड्डू यादव

गाजीपुर के विधायक मन्नू अंसारी के गनर की हत्या कर कार्बाइन लूटने वाले बदमाश को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी क्षेत्र की बाजार में एक व्यापारी को लूट का अंजाम देने गया था। भागते समय आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। उससे गनर से लूटी गई कार्बाइन भी बरामद की गई है। 25 अक्टूबर को श्रमजीवी एक्सप्रेस से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से सपा विधायक सुहैब उर्फ मुन्नू अंसारी के गनर राकेश चौधरी वाराणसी से लखनऊ जा रहे थे। सुलतानपुर रेलवे स्टेशन से पहले बदमाशों ने गनर को चाकू घोप कर कार्बाइन और मोबाइल लूट लिया था। ट्रेन सुल्तानपुर स्टेशन पर रुकी तो जीआरपी ने सिपाही राकेश को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। अगले ही दिन जीआरपी के एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसपी और सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। लापरवाही बरतने पर एसओ को सस्पेंड कर एक बदमाश का स्कैच जारी किया गया। यूपी एसटीएफ से लेकर कई जिलों की जीआरपी और सुलतानपुर की क्राइम ब्रांच टीम खुलासे के लिये लगाई गई, लेकिन सबके हाथ खाली रहे। उधर लखनऊ पहुंचे सिपाही को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसे होश ही नहीं आया। उसका बयान भी दर्ज नहीं हो सका। इसी बीच 2 नवंबर को उसकी मौत हो गई। उसके गृह जनपद प्रयागराज में अगले दिन उसका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। सुलतानपुर से लूटी गई कार्बाइन से बदमाश मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के छोटी बाजार क्षेत्र को बदमाश दहलाने वाला था। बाजारवासियों ने लाठी–डंडा लेकर व्यापारी से लूट का प्रयास कर रहे आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने कार्बाइन के नंबर का मिलान किया तो वह सिपाही राकेश चौधरी की निकली। पुलिस ने उसके कब्जे से चाकू भी बरामद किया। दावा है कि यह वही चाकू है, जिससे बदमाश ने गनर पर हमला किया था। छिंदवाड़ा जिले की घटना पर आरपीएफ के क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर नंद बहादुर यादव ने बताया कि आरोपी छिंदवाड़ा पुलिस की हिरासत में है। मामले में पूछताछ कर रही है, जो कार्बाइन मिली है, वह सुल्तानपुर की घटना में प्रयुक्त हुई थी। सुलतानपुर की क्राइम ब्रांच भी मामले पर नजर बनाये हुए है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो रिमांड पर लेकर जल्द ही आरोपी को सुलतानपुर लाया जाएगा।

Exit mobile version