Site icon SPV

किसान सम्मान निधि समस्या निस्तारण हेतू मंगलवार को कैम्प का आयोजन

रिपोर्ट -रसल कुमार श्रीवास्तव कबीर नगर

सन्तकवीर नगर
मेहदावल कृषक बंधुओं के किसान सम्मान निधि की समस्या के निवारण हेतू विशेष कैम्प का किया जायेगा आयोजन।किसानो की समस्या के निस्तारण के लिए मंगलवार को राजकीय कृषि बीज भंडार ठाकुरद्वारा मेंहदावल पर एक विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। बी टी एम कमल श्रीवास्तव ने बताया की कैम्प किसानो के किसान सम्मान निधि के समस्या निदान हेतू विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसमे वे सभी कृषक बंधु अवश्य आये जिनका EKYC अभी तक नही हुआ है। सभी कृषक बंधु अवगत हो कि बिना EKYC करवाये किसान सम्मान निधि की आगामी क़िस्त नही मिलेगी। जिसके लिए अपना आधार एंव मोबाइल ले कर कैम्प में अवश्य आएं।

Exit mobile version