Site icon SPV

महंत योगी आदित्यनाथ मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सर्वप्रथम बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी

गिरीश नारायण शर्मा की रिपोर्ट

जनपद गोरखपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ मकर संक्रांति के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस बार भी सर्वप्रथम प्रातकाल बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी साथ ही विधि विधान के साथ की पूजा अर्चना और अपने गुरु ब्रह्मलीन अवेधनाथ तथा ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ की समाधि स्थल पर खिचड़ी चढ़ा कर टेका मत्था इसी दौरान गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने कहा आज मकर संक्रांति है जगत पिता सूर्य की उपासना का पर्व है पूरे देश के अंदर अलग-अलग नाम और रूपों में यह पर्व मनाया जाता है उत्तर भारत में मकर संक्रांति यह खिचड़ी पर्व के रूप में भी मनाया जाता है इस माह में लाखों की संख्या में कुम्भ वासी प्रयागराज में 1 महीने तक प्रवास करते हैं साधना और अनुष्ठान के कार्यक्रम के साथ जुड़ते हैं मकर संक्रांति के स्नान प्रयागराज में अन्य तीर्थों में उमंग के साथ प्रारंभ हो चुका है तो गोरखपुर में चौतार महावीर योगी बाबा गोरखनाथ जी को लाखों की संख्या में श्रद्धालु जन अपनी आस्था की खिचड़ी चढ़ाने आए इस अवसर पर पूरे प्रदेश वासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई देता हूं जगत पिता सूर्य से पूरे प्रदेश वासियों के शुभ और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं

Exit mobile version