Site icon SPV

सचिव ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश

कमलाकर मिश्र की रिर्पोट-

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार शुक्रवार को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
जे0पी0 यादव के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा जिला कारागार के महिला बैरकों, पाकशाला का औचक निरीक्षण किया गया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव, इशरत परवीन फारुकी द्वारा निरीक्षण के दौरान महिला बैरक में निरूद्ध जनपद देवरिया की महिला बंदियों के समस्याओं के बारे में व उनको उपलब्ध सुविधाओं भोजन एवं चिकित्सा आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने बताया कि किसी बंदी को विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकता हैं। जिला कारागार में निरंतर मीनू के अनुसार ही भोजन बनाने हेतु संबंधित को निर्देश दिया। उन्होंने महिला बंदियों के साथ रह रहें बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था, शिक्षण हेतु व्यवस्था, साफ-सफाई एवं दवा की व्यवस्था हेतु संबंधित को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान तकनीकी एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा प्रशिक्षित महिला बंदी प्रमिला द्वारा तैयार किए गए स्वेटर एवं अन्य सजावटी उत्पाद की सचिव के द्वारा सराहना की गयी I निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक भोलानाथ मिश्रा, उप कारापाल श्रीमती वन्दना त्रिपाठी एवं वन्दना, मोती लाल वर्मा, कारागार वार्डर सपन कुमार, इत्यादि उपस्थित रहें।

Exit mobile version