Site icon SPV

*संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत

रिपोर्ट
शशिकांत जायसवाल

गाजीपुर-जमानिया थाना के उमरगंज गांव में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत होने पर परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया जान से मारने का आरोप सैदपुर थाना के भिखारीपुर ग्राम के निवासी बाबूराम राम की पुत्री आयु 24 वर्ष सरिता का गत वर्ष अप्रैल 2021 में जमानिया थाना क्षेत्र के ग्राम उमरगंज के जितेंद्र पुत्र राधेश्याम से विवाह किया था मृतका के पिता बाबूराम के अनुसार विवाह के बाद से ही आए दिन दहेज को लेकर ससुराल वाले मेरी पुत्री को प्रताड़ित करते थे इसी वजह से एक बार जमानिया थाना में सुलह समझौता भी हुआ था आज दिनांक 13 जनवरी 2023 को प्रातः कॉल द्वारा सूचना मिली की आपकी बेटी की मृत्यु ठंड लगने से हो गई है हम लोग जा रहे हैं अंतिम संस्कार करने आप आ जाइए इस पर बाबूराम को संदेह हुआ और जमानिया थाना में जाकर अपनी लड़की को जान से मारने का आरोप लगाया और बोला अभी कल ही उससे बात हुई थी परिवार वालों से उसने बोला सब कुछ सही है तो आज कैसे अचानक मृत्यु हो सकती है इस संदिग्ध प्रकरण को देखते ही थाना प्रभारी जमानिया ने शव का पंचनामा करके पीएम हाउस भेज दिया लड़की के पक्ष से दिए गए तहरीर पर पति जितेंद्र कुमार पुत्र स्वo राधेश्याम,सत्येंद्र कुमार पुत्र स्वo राधेश्याम व लक्ष्मीना देवी पत्नी स्वo राधेश्याम सभी निवासी गांव नरियाव थाना जमानिया के द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया

Exit mobile version