Site icon SPV

गाजीपुर-क्रय विक्रय समिति लि0 जमानिया के सभापति ने फर्जी तरीके से 200 क्विंटल धान बेचने पर 3 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल

जमानिया क्रय विक्रय समिति के सभापति रविंद्र राय ने खरगसिपुर उर्फ नई बाजार निवासी मिंटू गुप्ता, सिंटू गुप्ता व मिथिलेश गुप्ता पर धोखाधड़ी का एफआईआर दर्ज कराते हुए यह तीनों बिचौलियों के द्वारा अपने स्वयं की आईडी के साथ फर्जी दस्तावेज लगाकर रजिस्ट्रेशन करा कर सत्यापन कराने के साथ क्रय विक्रय समिति लि0 जमानिया स्टेशन पर करीब 200 क्विंटल धान की बिक्री किए हैं जो एक अपराध है इनके खिलाफ जमानिया कोतवाली में एफ आई आर दर्ज कराया गया है

Exit mobile version