कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर –पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा राप्ती नदी पुल करमैनी घाट पर आत्महत्या के इरादे से छलांग लगा चुके 10 से अधिक लोगों को अपनी जान की परवाह किए बिना तत्परता, साहस एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए जान बचाने वाले नाविक संदीप साहनी पुत्र स्व0 अयोध्या साहनी ग्राम रिगौली बाजार थाना कैपियरगंज जनपद गोरखपुर को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित
उनके द्वारा नाविक के इस साहसिक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा गया कि इस प्रकार के कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं तथा आपदा की स्थिति में मानव जीवन की रक्षा के प्रति सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हैं । इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी नाविक के साहस की सराहना की गई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।

