- शॉट सर्किट से लगी आग
मेंहदावल, संतकबीरनगर।
मेंहदावल नगर क्षेत्र में स्थित ठाकुर द्वारा सोनबरसा मोहल्ले में स्थित एक मोबाइल की दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गई। शॉप के जलने से दुकानदार को काफी नुकसान हुआ है।
बताते चलें कि मेंहदावल नगर पंचायत के सोनबरसा मोहल्ले में स्थित पवन मोबाइल सेंटर पर आगलगी की घटना अलसुबह ही हो गयी थी। बन्द दुकान के शटर से जब धुंआ उठने लगा तो सुबह में राहगीरों ने देखी तो आनन फानन में सूचना घरवालों को दिया। जिसके बाद से ही परिजन पंहुचे और लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया गया। तब तक लाखों रुपये के मोबाइल का सामान जलकर खाक हो गया। शॉट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। इस संबंध में दुकानदार पवन यादव से बात किया गया तो उनके द्वारा लगभग 20 लाख रुपये की सामान जलने की बात कही गयी।

