Site icon SPV

दिवाली पर माहेर ममता की बहनों के लिए समाजसेवी पार्वती तिवारी का प्यार भरा तोहफा

रक्सौल /बिहार दीपावली के शुभ अवसर पर समाजसेवी पार्वती तिवारी ने माहेर ममता की बहनों के चेहरे पर मुस्कान लाने का विशेष प्रयास किया। उन्होंने उनके लिए स्वादिष्ट केक, समोसे और ताजगी भरा जूस का इंतजाम किया। समारोह में मौजूद बहनों ने इस प्यार भरे आयोजन की जमकर सराहना की। पार्वती तिवारी ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ मिठाइयाँ और जूस बांटने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में भाईचारे और आपसी प्रेम को बढ़ावा देने का एक प्रयास है। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने दिवाली की खुशियाँ एक-दूसरे के साथ साझा की। समाजसेवी ने सभी बहनों को अपनी तरफ से शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य समाज में सहयोग और अपनापन बढ़ाना है।कार्यक्रम में बच्चों और बुजुर्गों ने भी भाग लिया। सभी ने पारंपरिक खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद लिया। इस दिवाली पर पार्वती तिवारी का यह कदम समाज में सेवा और सहयोग की भावना को और मजबूत करेगा।

Exit mobile version