स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता
लखीमपुर – खीरी।
एक बच्ची को अपनी गोद में लेकर स्कूल के अंदर जा रहे यह शख्स कोई अभिभावक या आम इंसान नहीं बल्कि जनपद लखीमपुर खीरी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी हैं।यह तस्वीर और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।हर कोई बीएसए साहब की इस संवेदना की तारीफ कर रहा है।
दरअसल बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी विकासक्षेत्र बांकेगंज में स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए गए थे।सुबह जब वह प्राथमिक विद्यालय – शिवपुर सांडा पहुंचे तो स्कूल के मुख्य गेट के पास खड़ी एक बच्ची रो रही थी।उसके हांथ में एक झोला भी था।फिर क्या था।बीएसए साहब ने उस बच्ची को तुरन्त अपनी गोद में उठा लिया।उसे दुलारा, स्नेह दिया उससे बातें करते हुए चल पड़े सीधे स्कूल के अंदर।स्कूल के अंदर पहुंचने पर कुछ बच्चों ने उन्हें बताया कि यह आंगनबाड़ी में पढ़ती है।आंगनबाड़ी केंद्र इसी स्कूल परिसर में संचालित होता है।बीएसए साहब उसे गोद मे लेकर लंबे कदमों से आंगनबाड़ी केंद्र की कक्षा में पहुंचे और उस बच्ची को स्नेहपूर्वक वहां बिठाया।इस तरह का स्नेह पाकर बच्ची न केवल अपना रोना भूल गयी थी बल्कि वह बीएसए साहब की गोद में जाकर उनके कंधे पर अपना एक हांथ भी रखे हुए थी।जिसने भी यह दृश्य देखा,सबके अंतर्मन को छू गया।उन्होंने वह किया जो एक संवेदनशील अधिकारी को करना चाहिए था।कुछ देर पहले तक रो रही बच्ची एक अपरिचित गोद में जिस तरह रिलैक्स महसूस कर रही थी, वह उस अपनत्व और स्नेह का ही परिणाम था जो बीएसए साहब ने उस मासूम को दिया।हर कोई बीएसए साहब के इस मानवीय कदम की सराहना कर रहा है।

