Site icon SPV

लेडी सिंघम: वाराणसी की एडीसीपी नीतू कात्यान, बन रहीं पुलिसकर्मियों की प्रेरणा

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार

वाराणसी , 20 सितंबर, 2025 – वाराणसी में ‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर एडीसीपी नीतू कात्यान, अपनी निडरता और कड़े फैसलों के लिए जानी जाती हैं। उनका प्रभाव अब सिर्फ वाराणसी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में वो एक प्रेरणास्रोत बन चुकी हैं।
अपनी कड़ी मेहनत, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के कारण, नीतू कात्यान ने यह साबित कर दिया है कि एक अधिकारी अपने अधीनस्थों के लिए अभिभावक की भूमिका निभा सकता है। उनकी कार्यशैली और समर्पण ने उन्हें वाराणसी के वरुणा जोन में एक सम्मानित अधिकारी बनाया है। उनके नेतृत्व में काम करने वाले हर पुलिसकर्मी को उन पर गर्व है।
नीतू कात्यान ने अपने अडिग निर्णयों से पुलिसिंग के क्षेत्र में एक नई मिसाल पेश की है। वो सिर्फ एक अधिकारी नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए गौरव और सम्मान का प्रतीक हैं।

Exit mobile version