स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार
चौबेपुर थाना क्षेत्र के पनिहरी कोदोपर के पास वाराणसी से गाजीपुर मार्ग पर हुआ हादसा बाइक सवार वाराणसी से अपने घर चुकहा जा रहा था तभी गलत दिशा से आ रही बस UP 65 AR 2998 सब ने मारी टक्कर जिसमें बाइक सवार विकास राजभर बहन साधना राजभर लडका हुआ घायल जिसमें लड़के कि हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पर लोगों का कहना है की कादीपुर स्टेशन को बन्द करने के वजह से बाबतपुर जाने के लिए बस गलत दिशा से जाने के वजह से रोजना घटना होता है। वहीं घायल तीनों लोगों को एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए भेजा गया।

