Site icon SPV

पार्षद अजय यादव ने स्व. राणा राघवेन्द्र सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी, कहा – दुःख की घड़ी में राणा राहुल सिंह के परिवार के साथ हैं

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर नगर के पार्षद अजय यादव ने शनिवार को स्वर्गीय राणा राघवेन्द्र सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उनके आवास पर पहुँचकर परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की।पार्षद अजय यादव ने कहा कि स्व. राणा राघवेन्द्र सिंह का सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन प्रेरणादायक रहा है। प्राथमिक शिक्षा के दौरान उनकी मुलाकात राणा राहुल सिंह के पिता स्व. राणा राघवेन्द्र सिंह से अक्सर होती थी। उस समय उन्हें पिता जैसा स्नेह और मार्गदर्शन मिलता रहा, जिसे वे कभी नहीं भूल सकते।अजय यादव ने यह भी कहा कि इस दुःख की घड़ी में वे राणा राहुल सिंह और उनके पूरे परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।स्थानीय लोगों और समर्थकों ने भी पार्षद अजय यादव के साथ स्व. राणा राघवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि दी। मौके पर कई समाजसेवी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Exit mobile version