Site icon SPV

शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पिपरोली व सहजनवा मंडल में स्वदेशी जन जागरण अभियान का हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित

व्यापार प्रकोष्ठ के अभियान से जुड़े व्यापारी एवं भाजपाई – प्रदीप शुक्ला

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ गोरखपुर जनपद के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला सह संयोजक कौशल निगम के कुशल नेतृत्व में पिपरोली मंडल और सहजनवा मंडल में स्वदेशी जन जागरण अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकप्रिय सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला और क्षेत्रीय संयोजक भोला अग्रहरी उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने व्यापारियों को जीएसटी रिफॉर्म और स्वदेशी उत्पाद अपनाने के महत्व के विषय में विस्तार से जागरूक किया।कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी के प्रतीक के रूप में पूज्य पिताजी द्वारा रचित “घरेलू नुस्खे” नामक पुस्तक माननीय विधायक प्रदीप शुक्ला और अन्य गणमान्य पदाधिकारियों को भेंट स्वरूप दी गई।जिला कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि स्वदेशी जन जागरण अभियान का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों और आम जनमानस में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना तथा जीएसटी सुधारों की जानकारी देना है। इस तरह के अभियान समाज को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरित करते हैं। प्रवीण सिंह बताया कि अभियान को सफल बनाने में स्थानीय विधायक, भाजपा कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय व्यापारियों का पूरा सहयोग मिला।स्थानीय व्यापारियों और समाजसेवियों ने इस पहल की सराहना की और आभार जताया कि ऐसे कार्यक्रम व्यापारियों को सशक्त करने और स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Exit mobile version