Site icon SPV

आर. जे. पी.जी. कॉलेज रामपुर बालभद्र में साइकिल और सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम संपन्न

स्वतंत्र पत्रकार विजन

कृपा शंकर यादव

गाजीपुर। रामपुर बालभद्र।
आर. जे. पी.जी. कॉलेज में शिवगंगा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में साइकिल एवं सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक उमेश यादव की देखरेख में लाभार्थियों को आधे दाम पर साइकिल एवं सिलाई मशीनें वितरित की गईं।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अजीत यादव, बालयोगेश्वर यादव, आशीष यादव, विनोद यादव, संदीप यादव, चंद्रजीत सर एवं उत्कर्ष पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे। कॉलेज के सभी शिक्षकगण भी इस अवसर पर मौजूद रहे और उन्होंने इस पहल की सराहना की।

सभी वक्ताओं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज की आवश्यकता को पूरा करने के साथ ही आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

Exit mobile version