Site icon SPV

स्नातकोत्तर महाविद्यालय मलिकपूरा में वर्चुअल बैठक के माध्यम से पहला प्रमोशन संपन्न

स्वतंत्र पत्रकार विजन

कृपा शंकर यादव

गाजीपुर ।स्नातकोत्तर महाविद्यालय मलिकपूरा में वर्चुअल बैठक के माध्यम से समाजशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सुघर सिंह राजपूत का स्टेज-2 पदोन्नति संपन्न हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) दिवाकर सिंह ने डॉ. राजपूत को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं है, बल्कि तकनीकी उन्नति के साथ महाविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति का प्रतीक भी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि डॉ. राजपूत अपनी विद्वत्ता और समर्पण से महाविद्यालय की प्रतिष्ठा को और ऊँचाई प्रदान करेंगे।
बैठक उपरांत महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने डॉ. राजपूत को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

Exit mobile version