Site icon SPV

गणमान्य जनों ने स्व. राणा राघवेन्द्र सिंह को दी श्रद्धांजलि

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर स्व. राणा राघवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज शहर के कई गणमान्य लोग उनके निवास पर पहुंचे। एम.एल.सी. सी. प. चंद, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव एवं पूर्व विधायक बृजेश सिंह ने उनके घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने स्व.राणा राघवेन्द्र सिंह के समाजहित और लोककल्याण के कार्यों को याद किया। उन्होंने कहा कि राणा राघवेन्द्र सिंह का व्यक्तित्व सरल, संघर्षशील और प्रेरणादायी था, जिनकी कमी को पूरा करना कठिन है।गणमान्य लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि वे इस कठिन समय में हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।स्थानीय नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदानों को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Exit mobile version