Site icon SPV

जरूरतमंद और गरीबों के बीच कंबल वितरण: डंम्पी तिवारी

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार

वाराणसी।। मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंम्पी तिवारी ”बाबा” के द्वारा सोमवार को चांदमारी, लमही ,सोयेपुर क्षेत्र में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंद झुग्गी झोपड़िया में रहने वाले निराश्रित व दिव्यांगजनों को कंबल वितरण किया गया कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
डंपी तिवारी ने बताया कि कंबल वितरण का मेरा मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों की मदद करने से मुझे सुखद अनुभूति होती है इसी भावना से आगे भी कंबल वितरण किए जाएंगे।
इस मौके पर उपस्थित विपुल दुबे, विकास, लाइक अहमद की उपस्थित थे।

Exit mobile version