Site icon SPV

डा.नारायण यादव एवं सैयद सादान को मिला पश्चिम बंगाल में सम्मान

मानद कुलपति उपाधि विभूषित संत सौरभ ने किया सम्मानित

गोरखपुर
पश्चिमी बंगाल के गंगा सागर में अयोजित पूर्णोदय द्वारा गंगासागर में अयोजित गंगासागर महोत्सव ने राष्ट्रीय विभूतियों की उपस्थिति में अखिल भारतीय कौशल व्यावसायिक अध्ययन परिषद् के निदेशक.डा नारायण यादव एवं युवा समाजसेवी सैयद सादान को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया।
उक्त सम्मान डा नारायण यादव द्वारा शिशा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्राप्त हुआ है। डा नारायण यादव द्वारा वर्षों से ग्रामीण शिक्षा को जन सुलभ बनाने की दिशा में तल्लीन है वहीं युवा समाजसेवी सैयद सादान भी सामाजिक सेवा में लगातार कार्य कर रहे है।
कार्यक्रम की आयोजित डा पूनम राज ने कहा कि अति सौभाग्य का पल है आज हम गंगा सागर में उन विभूतियों को सम्मानित कर रहे है जो देश के अनमोल रत्न है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौहार्द शिरोमणि संत डा सौरभ जी द्वारा कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

Exit mobile version