Site icon SPV

चोलापुर की तीन छात्राएं करेंगी प्रतिनिधित्व

पूजा के बाद बेकार फूल से बनाती हैं धूप

16 को नेशनल स्टार्टअप डे पर कानपुर जाएंगी
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार

वाराणसी- चोलापुर विकासखंड के ढेरही स्थित निजी विद्यालय की तीन छात्राएं उधमोत्सव 2025 में जनपद का प्रतिनिधित्व करने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर कानपुर के छत्रपति शाहुजी महाराज विश्वविधालय में 16 जनवरी को भाग लेने जा रही है। छात्राओं ने मन्दिर और पूजा के बेकार फूल से आर्गेनिक धूप बनाया है जो चर्चा का विषय है। स्कूल इनोवेशन काउंसिल के तहत कक्षा आठ मे पढने वाली छात्राओ ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। वीडीओ चोलापुर शिव नारायण सिंह और खण्ड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज तथा अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने भी बच्चों द्वारा निर्मित धूप को गुणवत्तापूर्ण होने के लिए पुरस्कृत भी किया है। चोलापुर के लखनपुर स्थित उमा मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने दो वर्ष पूर्व स्कूल इनोवेशन काउंसिल मे रजिस्ट्रेशन के बाद बच्चो से स्टार्टअप पर अपने अपने आइडिया लिए। इन तीन छात्राओं माही सिंह, अन्यया चौबे, सृष्टि सोनी ने फूल माला की रिसाइक्लिंग करके तैयार किया और उसका रजिस्ट्रेशन ‘फ्लावरिका के नाम से कराने के बाद विधालय में ही प्रोजेक्ट्स शुरू किया। शुरूआत में इन्हें काफी समस्याओ का सामना करना पड़ा लेकिन पिछले वर्ष बाला जी मन्दिर के प्रसाद मे चबीं के विवाद के बाद फ्लावरिका धुप की ब्रिक्री काफी बढ गई है।इस काम में उन्हें अपने सहपाठियों और उनके अभिभावकों का काफी सहयोग मिला है। वाराणसी के युवा सीए पुनीत सिंह ने बताया कि संभवत फ्लावरिका स्टार्टअप की छात्राओ की टीम सबसे युवा टीम है। सभी तीनो छात्राओं की उम्र 12 साल से कम है।

Exit mobile version