Site icon SPV

उगापुर उपकेंद्र पर तीन लाख पचास हजार की हुई विद्युत राजस्व वसूली

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार

वाराणसी विद्युत विभाग द्वारा चलाई जा रही एक मुक्त समाधान योजना के दूसरे चरण के शनिवार को कुल तीन लाख पचास हजार रूपये की विद्युत राजस्व की वसूली की गई l उपखण्ड अधिकारी उगापुर अजीत कुमार सोनकर ने बताया कि उगापुर उपकेंद्र सहित सोनबरसा ,गरथौली, बेला पर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 115 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया तथा इस अवसर पर 86 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गए तथा 45 उपभोक्ताओं की समस्या का निराकरण भी किया गया l उक्त मौके पर रंजिश पाठक कार्यकारी सहायक, अवर अभियंता आदित्य पांडेय, मो हरीश टी जी -2 सहित आदि लोग मौजूद रहे l

Exit mobile version