स्वतंत्र पत्रकार विजन
रिपोर्टर देव कौशिक
बिलासपुर डोंगरी पारा कोटा निवासी नाबालिग लड़की 18दिसंबर से आज तक लापता है 23 दिन बीत जाने के बाद भी कोटा पुलिस कुमारी भूमि यादव को आज तक नहीं ढूंढ पाई है लड़की की मां ने अपने आसपास मोहल्ले एवं रिश्तेदार में पता करती रही युवती के नहीं मिलने के कारण कोटा थाना में नाम जद युवक सुमित साहू के नाम पर युवती को पहले फुसलाकर भागने की आरोप लगाई है
युवक पर किसी भी प्रकार के कोटा थाना में कार्यवाही नहीं होने के कारण आज मैं बिलासपुर एसपी ऑफिस युवक पर कड़ी कार्रवाई के लिए आई हूं परिजन का कहना है कि 23 दिन गुजर जाने के बाद अगर युवती के ऊपर कुछ घटना घट जाती है तो घटना की जवाबदारी कौन लेगा व्यक्ति के मां का कहना है कि मेरे लड़की के ऊपर किसी अनहोनी घटना होने की संभावना लग रही है अतः एसपी महोदय से निवेदन है कि कोटा पुलिस को उचित कार्यवाही के लिए आदेशित करें