Site icon SPV

22 जनवरी को लखनऊ में होगी जिला पंचायत संगठन की बैठक…कमलेश पाण्डेय

गिरिश नारायन शर्मा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद देवरिया जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बैठक 22 जनवरी दिन बुधवार को लखनऊ के दारुल सफा विधायक निवास कामन हाल ए ब्लॉक में होगी lउक्त जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश पांडेय ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत सदस्य अपने वित्तीय प्रशासनिक हक अधिकार की मांग को लेकर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मंत्री पंचायती राज उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री गण विधानसभा में नेता विरोधी दल विधान परिषद में नेता विरोधी दल तथा प्रदेश के अधिकांश विधान परिषद सदस्य विधायक गण तथा लोकसभा सदस्य गण से अपने सात सूत्रीय मांगों को लेकर बार-बार मिलकर निवेदन किए हैं ,लेकिन अभी तक कोई सार्थक पहल सरकार व शासन के द्वारा नहीं किया गया है lपांडेय ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य 50 हजार जनता के प्रतिनिधि होते हैं जिन्हें जनता मिनी विधायक के रूप में देखती है लेकिन जिला पंचायत सदस्यों के पास अपना कोई विकास हेतु निधि नहीं होने से जनता की मांग पर खरा नहीं उतर पाते हैं , और जब चुनाव के मैदान में जिला पंचायत सदस्य जाते हैं तो जनता उन्हें यह कह कर नकार देती है कि आप ने हमारे बड़े जनप्रतिनिधि होकर जनता के मांग पर विकास कार्य नहीं करा पाए हैं lजिला पंचायत सदस्य देवरिया कमलेश पांडेय ने बताया कि पूरे प्रदेश के जिला पंचायत सदस्य 22 जनवरी 2025 को 11 बजे दिन में लखनऊ दारुल सफा कामन हाल ए ब्लॉक में आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करने के लिए एकत्रित होंगे l

Exit mobile version