स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार
मिर्जामुराद। सेवापुरी ब्लॉक के करधना गांव स्थित राजकीय हाईस्कूल में शुक्रवार की दोपहर छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर रैली निकालकर सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की जानकारी दी गई एवं बच्चों ने सड़क सुरक्षा का शपथ लिया।वही रोड सेफ्टी क्लब द्वारा जागरूक करते हुए बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को वाहन न चलाने दे, दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहना चाहिए, ओवरटेकिंग न करे, स्पीड से गाड़ी न चलाए एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करे समेत अन्य चीजों की जानकारी दिये।इस दौरान प्रधानाचार्या मनोज कुमार, शिक्षका अंचला परमार, शिव प्रताप तिवारी, मधुपर्णा मुखर्जी, विपिन कुमार समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं रैली में शामिल रही।